देश में रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सरकार ने सख्ती दिखाई है। इसको लेकर राज्यसभा बयान देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर घुसपैठिए को अंतरराष्ट्रीय कानून की मदद से बाहर किया जाएगा.. देश में अवैध तरीके से रह रहे शरणार्थियों को लेकर राज्यसभा में जब समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली खान ने सवाल उठाया तो अमित शाह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया.. उन्होंने कहा कि देश की इंच-इंच जमीन पर जितने भी घुसपैठिए रह रहे हैं, हम उनकी पहचान करके अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर उन्हें देश से निकाल बाहर करेंगे।